मॉल के बाहर से बाइक चोरी, दस दिन में तीन बाइक और एक स्कूटी चोरी

मॉल के बाहर से बाइक चोरी, दस दिन में तीन बाइक और एक स्कूटी चोरी


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। झुंझुनूं में लगातार बाइक चोरी के होने की घटनाएं सामने आ रही है। बीते दस दिनों में शहर से 5 से 6 बाइक चोरी हो चुकी है। अभी शहर से एक और बाइक चोरी का मामला सामने आया है। घटना झुंझुनूं शहर के सोनू-मोनू कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक मॉल के बाहर की है। जहां देर रात को मॉल के बाहर खड़ी हीरो की स्पलेंडर बाइक को चोर चोरी कर ले गए। इस संबंध में गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के बडगांव निवासी विकास कुमार सैनी कोतवाली थाने में बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसने सोनू मोनू कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक मॉल के बाहर स्पलेण्डर बाइक खड़ी की थी। रात को करीब 9 बजे काम खत्म होने के बाद बाहर आया तो बाइक गायब थी। आसपास में काफी देर तक तलाश की, स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन बाइक नहीं मिली। इससे पहले शहर के चूरू बाइपास रोड़, दो नंबर रोड़, रेलवे स्टेशन के पास बाइक और स्कूटी गायब हुई थी। इसी तरह 4 जनवरी को अंबेड़कर भवन के बाहर से भी बाइक चोरी हुई थी। लगातार हो रही चोरी से पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठने लगे है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है। जल्द ही चोरियां का खुलासा करेंगे।