सीएलसी विजयोत्सव में सम्मानित होकर गौरवान्वित हुए सीएलसीयंस

सीएलसी विजयोत्सव में सम्मानित होकर गौरवान्वित हुए सीएलसीयंस


सीकर। सीएलसी के सीबीएसई स्कूल, सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल चेलासी में शनिवार को विजयोत्सव के प्रथम चरण का आयोजन फतेहपुर की बुधगिरि मढ़ी महन्त श्री दिनेशगिरी जी महाराज के सान्निध्य में किया गया। जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने बताया कि विजयोत्सव के पहले दिन नीट व जेईई 2022 के द्वारा द्वारा एमबीबीएस, आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, एआईटी, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीडीएस, बीवीएससी एंड एएच, स्टेट इंजीनियरिंग तथा एम्स नर्सिंग आदि में चयनित सीएलसीयंस का सम्मान किया गया। सभी चयनित छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ सम्मान समारोह में भाग लिया जिसमें चयनित छात्रों के पिता को साफा पहनाकर तथा माता को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चयनित सीएलसीयंस ने सीएलसी के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार सीएलसी का उनके चयन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन में सीएलसी की भूमिका की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा इसके लिए संपूर्ण सीएलसी परिवार को बधाई दी। निदेशक चौधरी ने सभी चयनित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत खुशी एवं गर्व का विषय है कि आपने अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करते हुए उनका सिर गर्व से ऊंचा किया है तथा आज आपकी वजह से आपके माता-पिता का सम्मान हो रहा है जो कि वास्तव में एक बहुत बड़ी बात है। हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी संतान नेक कार्य करते हुए उनका नाम रोशन करें और आप सब ने यह कर दिखाया है, इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर सीएलसी निदेशक इंजी. चौधरी ने अपने गुरुदेव को याद करते हुए कहा कि यह सब गुरुदेव के आशीर्वाद का ही परिणाम है की सफल छात्रों का इतना बड़ा कारवां यहां मेरे सामने है और गुरुदेव की कृपा से उनके सपनों को मंजिल तक पहुंचाने में मैं अपना योगदान दे पाया हूं।
सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने सभी सफल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने भाई बहनों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और मैं चाहूंगा कि आपके छोटे भाई बहन भी आपसे प्रेरणा लेते हुए एक सफल इंसान बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए खुद भी एक प्रेरणा स्रोत बने। सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समर ने बताया कि विजयोत्सव का दूसरा चरण कल 5 मार्च को शाम 4:00 बजे  से सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल चैलासी के कैंपस में आयोजित किया जाएगा।