भाजपाइयों ने उपखंड अधिकारी को अतिक्रमण को लेकर सौंपा ज्ञापन*

भाजपाइयों ने उपखंड अधिकारी को अतिक्रमण को लेकर सौंपा ज्ञापन*

चौमूं निस।भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल चौमूं के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत के नेतृत्व में नगरपालिका चौमू द्वारा सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर पट्टा जारी करने को लेकर उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वार्ड नंबर 30 गवारियो के मोहल्ले में सार्वजनिक कुँए व गुणी हैतु नगर पालिका द्वारा पूर्व में भी उक्त कुएँ और गुणी का पट्टा सार्वजनिक हित में नगरपालिका चौमू द्वारा 1958 में जारी किया गया था उक्त भूमि पर 1960 में निर्माण की इजाज़त भी जारी की गई थी लेकिन मोहम्मद सरवर पुत्र मोहम्मद रमज़ान लुहार को उक्त कुँए एवं गुणी की भूमि का पट्टा नगर पालिका द्वारा तथ्य छिपाते हुए जारी कर दिया गया है। पट्टा संख्या 1317 दिनांक 25/11/22 को नगरपालिका कार्यालय में पत्रावली पेश की थी जो पूर्णतया तथ्यों को छुपाते हुए बदनीयती से पत्रावली पेश की गई थी जिसका पट्टा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन व वार्ड पार्षद की मिलीभगत से नगर पालिका चौमू द्वारा पुनः पट्टा जारी कर दिया गया, जो पूर्णतया ग़लत है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उक्त पट्टे को तुरंत  निरस्त करवाकर दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ आवश्यक कार्रवाई करने की माँग की। इस पर उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़ ने तत्काल कार्रवाई करने  का आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। 
    इस मोके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, देहात बाँसा मण्डल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, धर्मेंद्र बंजारा, एड.सुनील उप्पल, मोहन यादव, बृजेंद्र तिवारी, किशोर कुमार गंगवाल, मुकेश सिद्ध, संदीप शर्मा, रमेश कुमार चौधरी, रामरतन मुनीम, राजेश चोपड़ा, कुंदन सिंह शेखावत, राहुल शर्मा, आलोक जांगिड़, रफीक नागोरी, मदन गोरा, महेश शेरावत, दुलाराम यादव, सुवालाल सैनी, राजेंद्र गुलिया, जितेंद्र सैनी, मोहन जलूथरिया, अनिल मीणा, अखिल शर्मा, संदीप कुमावत, पवन बंजारा, कालूराम बुनकर, ओमप्रकाश नागोरी, मोहन लाल यादव, जेपी जाट, मोहन जलोदिया, बलदेव सिंह टाक, सौरभ सैनी, अविनाश सैनी, सरवन कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।