इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना का 'लाभार्थी उत्सव' किया आयोजित

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना का 'लाभार्थी उत्सव' किया आयोजित

अलवर। राजस्थान प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए शुरु की गई इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना का ‘लाभार्थी उत्सव’ प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें जिलेभर से इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी शामिल हुए। योजना में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संवाद भी किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेड़ा से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो वादा किया था वह आज साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के प्रथम चरण में 14 लाख लाभार्थियों को 60 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में डीबीटी की जो कि देश भर में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब के घर के चूल्हे की चिंता इस योजना से दूर की है। पूरे देश में केवल राजस्थान में ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर राज्य सरकार दे रही है।
उन्होंने बताया कि अलवर जिले के 59 हजार 514 लाभार्थियों के खातों में 2 करोड़ 56 लाख 975 रुपये की राशि डीबीटी हुई। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में राहत देने के उद्देश्य से ऐतिहासिक यह योजना निश्चित तौर पर महिलाओं एवं उनके परिवार को आर्थिक संबल देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना शुरू कर सिलेंडर की कीमतें 1150 रुपए तक कर दी है। जिन परिवारों ने उज्जवला योजना का लाभ लिया वे अब धीरे-धीरे सिलेंडर भरवाना ही बंद कर रहे हैं। सीएम गहलोत ने जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से 500 में सिलेंडर की सौगात दी है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में अलवर निवासी सावत्री सैनी ने बताया कि राज्य सरकार की इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना आमजन के रसोई बजट में राहत प्रदान करने वाली योजना है जिसमें 500 रूपये में गैस सिलेंडर उपलब्घ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से आमजन को योजनाओं से लाभांवित कर महंगाई की चिंता दूर कर राहत प्रदान करने का काम किया है। इसके लिए उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया। 
गौरतलब है कि योजना के तहत राज्य सरकार एलपीजी गैस के बीपीएल एवं उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर के लिए 500 रुपए से अधिक लगने वाली राशि सीधे उनके खाते में बतौर सब्सिडी प्रदान कर रही है। यानी बीपीएल एवं उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वालों को गैस सिलेण्डर केवल 500 रुपए में मिल रहा है। 
लाभार्थी उत्सव में मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, प्रधान नसरू खान, बीपी सुमन, नगर पालिका चेयरमैन संजय गर्ग, संजीव बारेठ, उमरदीन खान, जोगेंद्र कोचर, संजीव बारेठ, बलवीर चौधरी, असरु खा, राजीव गांधी युवा मित्र सुभाष बसवाल, संजय सैनी,नीरज सैनी, दिनेश मीणा, अर्जुन मीणा, महेंद्र सैनी, सैकुल सिंघल, यूसुफ खान, नितिन धाकड़, जिला कलेक्टर पुखराज सेन, जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तम सिंह शेखावत, यूआईटी सचिव अशोक त्यागी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र नरूका सहित हजारों की संख्या में जिले भर से पहुंचे लाभार्थी उपस्थित रहे।