आरएसएस को खत्म करने वाले स्वयं खत्म हो गए-सांसद महंत योगी - आरएसएस पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेताओं को सांसद ने दी सीख

आरएसएस को खत्म करने वाले स्वयं खत्म हो गए-सांसद महंत योगी - आरएसएस पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेताओं को सांसद ने दी सीख

अलवर। सांसद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महंत बालक नाथ योगी ने शनिवार को हसन खा मेवात नगर स्थित 'श्री बाबा मस्तनाथ जनसेवनम् भवनÓ में जनसुनवाई की। इस मौके पर विभिन्न स्थानों से पहुंचे आमजन से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पूर्व सैनिक से जुड़े संगठन व अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा सांसद महंत बालक नाथ योगी का स्वागत अभिनंदन किया गया।
वहीं इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने आरएसएस पर विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में अब कांग्रेस की सत्ता जाने वाली है। इसलिए कांग्रेसी नेताओं द्वारा बयान दिए जा रहे हैं, जिससे कि जनता का ध्यान भटका सके।
उन्होंने कहा कि आरएसएस को खत्म करने वाले स्वयं खत्म हो गए, यह एक संगठन मात्र नहीं हैं बल्कि राष्ट्रवाद कि वह विचारधारा है जो वर्षों से करोड़ों हिंदुस्तानियों की नसों में बह रही है। जिसने अपना बलिदान देकर राष्ट्रवाद को जीवित रखा है। कांग्रेस पिछले साढे 4 साल के शासन में राजस्थान की जनता को सुशासन देने में असफल रही और अब ध्यान भटकाने के लिए वह बेवजह की बयान बाजी कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिन भ्रष्ट नेता और अपराधियों ने राजस्थान की जनता का जीना दुश्वार किया हुआ है उनको पाप कर्मों की सजा अवश्य मिलेगी, जनता इसका जवाब विधानसभा चुनावों में देगी। करौली दलित युवती के साथ घटी हृदय विदारक घटना, भरतपुर बस गोलीकांड का प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जनता की नींद हराम करने वाले अपराधी और भ्रष्ट नेता चुनाव से पहले बंगाल और कर्नाटक का राशन कार्ड बनवा ले अन्यथा, राजस्थान में ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास करते हुए ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट नेताओं के संरक्षण में पुलिस बिल्कुल नकारा हो चुकी है। आए दिन अलवर जिले सहित प्रदेश के अन्य भागों से आपराधिक घटना हो रही है। जिसमें पुलिस की मिलीभगत सामने आ रही है। सरेआम पुलिस की आंखों में मिर्ची डाल अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था कांग्रेस शासन की देन है। इस कुशासन और कुव्यवस्था का जल्द ही जनता के द्वारा खात्मा होगा और राजस्थान में भाजपा सरकार बनेगी।