अमित शाह के बयान पर माफी की मांग, बहुजन समाज पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सरदारशहर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खेजड़ा, जिला प्रभारी धनपत मेघवाल और पूर्व जिला अध्यक्ष चंद छापरवाल के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया।
बसपा नेताओं ने संसद में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर चल रही चर्चा में अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की और उनसे तुरंत माफी की मांग की। ओमप्रकाश खेजड़ा ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की सोच जातिवादी है और उनके बयान बहुजन समाज का अपमान करते हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सरदारशहर विधानसभा अध्यक्ष नवरंग राम, राजगढ़ से शीशराम मीणा, रतनगढ़ विधानसभा अध्यक्ष राजेश भरवाड़, प्रभारी अमर सिंह मेहरा, और अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बसपा ने भाजपा पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए इस बयान के खिलाफ कड़ा विरोध जताया।