40 वीं जिला स्तरीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

40 वीं जिला स्तरीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ


जयपुर टाइम्स 
लक्ष्मणगढ़। चार दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारभ मंगलवार को पूनिया का बास गांव में हुआ। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन विजय मंडल पुनिया का बास के तत्वावधान में किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया ने बताया कि 4 दिन चलने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले की 18 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का  मंगलवार को उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। उद्घाटन मुकाबला बीदसर व तारपुरा के बीच हुआ जिसमें बीदसर की टीम 4-2 से विजयी रही। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिहाग, बीदासर ग्राम पंचायत पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार रोयल, पूर्व सरपंच टोडाराम पूनियां, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुरा के प्रधानाध्यापक राजेंद्र मील व मण्डल संस्थापक बाबूलाल पूनियां मंचस्थ अतिथि रहे। इस मौके पर प्रकाशचन्द पूनियां, उमेश पूनियां, गिरधारीलाल पूनियां, धर्मपाल पूनियां, सूबेदार जवाहर सिंह, पृथ्वी सिंह पूनिया, दिनेश भाष्कर, अंकुर पूनिया, संदीप पूनिया,अनिल जांगिड़, विद्याधर पूनिया, महेश रेपसवाल, सुरेश पूनिया, अजय बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।