14वां रोजगार मेला: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ऐतिहासिक पहल

14वां रोजगार मेला: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ऐतिहासिक पहल

 

अजमेर, 23 दिसंबर 2024। 
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने 14वें रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह मेला सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र 2, फॉयसागर रोड पर आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से 45 स्थानों पर 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।  

अजमेर में 755 युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र दिए गए। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने इस पहल को युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार सृजन के प्रति प्रतिबद्ध है।  

प्रधानमंत्री ने मेले की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा बताया। उन्होंने नवनियुक्त युवाओं से अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और लगन से काम करने का आह्वान किया।  

इस मेले ने युवाओं को न केवल रोजगार बल्कि आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई राह दिखाई है।