अलवर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 97 लोगों को मिला लाभ 

अलवर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 97 लोगों को मिला लाभ 

 7 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुने गए  
- हर महीने 25 तारीख को होगा शिविर आयोजन 

अलवर। युवराज प्रताप सिंह मेमोरियल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में सोमवार को लायंस क्लब अलवर मत्स्य, मित्तल हॉस्पिटल, आर.डी.एन.सी. मित्तल फाउंडेशन और जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त प्रयास से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 97 मरीजों ने जांच करवाई, जिनमें से 7 मरीजों को मोतियाबिंद (लेंस प्रत्यारोपण) ऑपरेशन के लिए चुना गया।  

शिविर में मित्तल हॉस्पिटल की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका गुप्ता और उनकी टीम ने नि:शुल्क सेवाएं दीं और जरूरतमंदों को दवाइयां वितरित कीं। शिविर संयोजक लायन गिरीश गुप्ता ने बताया कि यह पहल क्षेत्र के उन नेत्र रोगियों के लिए है, जो आर्थिक या अन्य समस्याओं के कारण सामान्य अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पाते।  

लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. मंजू अग्रवाल और मित्तल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एस.सी. मित्तल ने हर महीने की 25 तारीख को इस तरह के शिविर आयोजित करने की घोषणा की। ऑपरेशन के लिए चुने गए मरीजों का इलाज 26 अक्टूबर को मित्तल हॉस्पिटल में नि:शुल्क किया जाएगा, जिसमें दवा, लेंस, चश्मा और भोजन सहित सभी सुविधाएं मुफ्त होंगी।  

इस आयोजन में लायंस क्लब और स्काउट एंड गाइड फैलोशिप की पूरी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर को सफल बनाने में लायन अनिल बंसल, हरीश कालरा, डॉ. अशोक पाठक और अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।