राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 3 नए न्यायाधीश 

राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 3 नए न्यायाधीश 

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में तीन नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चंद्रशेखर शर्मा, प्रमिल कुमार माथुर और चंद्र प्रकाश श्रीमाली के नामों की सिफारिश की है।  

चंद्रशेखर शर्मा वर्तमान में जोधपुर महानगर के जिला एवं सेशन न्यायाधीश हैं, जबकि प्रमिल कुमार माथुर राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पद पर कार्यरत हैं। चंद्र प्रकाश श्रीमाली हाल ही में जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत हुए थे।  

कॉलेजियम ने इन वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों को नए न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश भारत सरकार को भेजी है। संभावना है कि नए साल की शुरुआत में ही इनकी नियुक्ति की औपचारिक घोषणा हो जाएगी। राजस्थान हाईकोर्ट में इन नियुक्तियों से न्यायिक कार्यक्षमता में सुधार होने की उम्मीद है।