गौ सेवा के प्रति हटवा परिवार का अनुकरणीय कदम
सुमेरपुर। कामधेनु पुत्र 36 कॉम गौशाला सेवा समिति, थलावा जाव सुमेरपुर में शुक्रवार को भामाशाह मगनलाल हटवा ने अपने पुत्र हेमंत और पुत्रवधु खुशबू के विवाह उपरांत प्रथम गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर गौ सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने हरे चारे की ट्रॉली गौशाला को अर्पित कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
गौ माता की सेवा सर्वोपरि
मगनलाल हटवा ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने सभी से अपील की कि हर शुभ अवसर पर गौ सेवा के लिए आगे आएं और अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें।
गौशाला समिति की उपस्थिति
इस अवसर पर गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष मदनसिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष जोपसिंह परमार, सचिव जोधराज देवड़ा, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद बरूत और अन्य सदस्यों ने वर-वधु को शुभाशीष प्रदान किया और हटवा परिवार का अभिनंदन किया।
समाज के लिए प्रेरणा
गौ सेवा में हटवा परिवार के इस योगदान ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया और गौ भक्तों को प्रेरित किया कि वे भी अपने विशेष अवसरों पर गौ माता की सेवा करें।