शाहपुरा कॉलेज के प्रथम तीरंदाज धाकड़ को मिला गोल्ड और सिल्वर मेडल
शाहपुरा।स्थानीय प्रताप सिंह बारहठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र दीपांशु धाकड़ ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा आयोजित छठवें अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में 30 मीटर वर्ग में गोल्ड मेडल एवं 50 मीटर वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। दोनों प्रतियोगिता 11 दिसम्बर को इंडियन राउंड में आयोजित की गई थी। महाविद्यालय स्टॉफ द्वारा प्राचार्य कक्ष में माला एवं मैडल पहनाकर छात्र का स्वागत किया गया।तीरंदाजी कॉलेज प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि महाविद्यालय का प्रथम पदक है इस प्रकार की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में पदक जीतकर छात्र ने शाहपुरा क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। इस दौरान राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ तथा स्काउट गाइड जंबूरी के प्रभारी नवनीत सिंह राणावत भी उपस्थित थे।