सड़क बनवाने को लेकर ईओ को सौंपा ज्ञापन..

सड़क बनवाने को लेकर ईओ को सौंपा ज्ञापन..

 मंत्री गुढा व ईओ के खिलाफ़ की नारेबाजी...
 उदयपुरवाटी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में प्रदेश भर की नगर निकायों में सड़को के लिए 2528 करोड़ रूपये का बजट दिया है जिसमे उदयपुरवाटी नगरपालिका क्षेत्र में भी करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से 7.80किलोमीटर की सड़कें बननी है जिसमें भूरी कुड़ी स्कूल से हरिवाला कुआँ तक एंव अन्य वार्डो में सड़क बनवाने को लेकर पार्षद अजय तासिड,पार्षद दिनेश सैनी,पार्षद प्रतिनिधि दीनानाथ सैनी समेत दर्जन भर लोगो ने पालिका परिसर में सड़क बनवाने को लेकर मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा,एंव ईओ रामनिवास कुमावत के खिलाफ नारेबाजी की एंव सड़क का काम जल्द शुरू करने को लेकर ईओ रामनिवास कुमावत को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि इसी रास्ते के पास भूरी कुड़ी से सीधा गौरवपथ में मिलने वाले रास्ते के लोगो ने भी कुछ दिन पहले मंत्री गुढा के सामने यह बात रखी कि यंहा आबादी ज्यादा है इसलिये यह सड़क भूरी कुड़ी से सीधा गौरव पथ में मिला दी जाए इसी के साथ भूरी कुड़ी से हरी वाला कुआँ तक के लोग कह रहे हैं कि उन्होंने स्वंय के चंदे से रास्ता चौड़ा करवा दिया है और न ही कोई विवाद है इसलिये यह सड़क भूरी कुड़ी से हरिवाला कुआँ तक डालने की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर गुरुवार को पी डब्ल्यू डी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया एंव शुक्रवार को ईओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान श्यामलाल सैनी,महावीर सैनी,सोनू,सुरज्ञान सैनी,पोखर सैनी,बंशी सैनी,सुरेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।