छात्रों ने कॉलेज शिक्षा आयुक्त के नाम विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा...

छात्रों ने कॉलेज शिक्षा आयुक्त के नाम विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा...

 
एसएफआई छात्रों ने किया पौधरोपण..
उदयपुरवाटी।
क़स्बे की सरकारी महाविद्यालय में एसएफआई संगठन के छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य को कॉलेज शिक्षा आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे निम्न मांगे अंकित है पास किया तो प्रवेश दो,सभी संकायों में सीट व सेक्शन बढ़ाए जाए,नवीन महाविद्यालयों में स्थाई व्याख्याताओं की नियुक्तियां की जाए,नवीन महाविद्यालयों में सोसायटी एक्ट हटाकर पूर्णतया रूप से सरकारीकरण किया जाए,राज्य की सभी सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों में शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों को भरा जाए। एसएफआई संगठन के छात्रों ने बताया कि हमारी मांगे जल्द नही मानी गई तो करेंगे आंदोलन।
बॉक्स
छात्रों ने किया पौधरोपण..
एसएफआई संगठन के छात्रों ने मानसून मौसम में प्रकति को हरा भरा रखने के लिये पौधरोपण किया। साथ ही पेड़ पौधों की साख सम्भाल की जिमेदारी ली। तहसील महासचिव अंकित कांटीवाल , तहसील अध्यक्ष कैलाश सुईवाल,तहसील उपाध्यक्ष अंकित कनवा , प्रकाश बागोरा, विकास मीणा,आकाश,भरत कुमावत, मनीष, मीना,सपना आदि मौजूद थे