खाजूवाला के शनिवार को छटे दिन भी अनिश्चितकालीन बाजार बंद
बीकानेर(सुरेश जैन)
बीकानेर के खाजूवाला में शनिवार को छटे दिन भी अनिश्चितकालीन बाजार बंद के साथ धरना प्रदर्शन जारी है। लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। संघर्ष समिति के आह्वान पर आज ग्रामीणों ने खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले के शामिल करने के विरोध में वाहनो पर काले झंडे लगा रैली निकाल खाजूवाला और छतरगढ़ को बीकानेर में यथावत करने की मांग रखी। ऐतिहासिक रैली पुलिस थाना चौराहा से आगे बढ़ती हुई बिजली विभाग, भगत सिंह चौक, सदर बाजार, हॉस्पिटल रोड, ट्रैक्टर मार्केट होते हुए धरना स्थल पहुंची। हजारों की संख्या में लोगों ने जमकर नारेबाजी की और खाजूवाला को जिला बनाओ एक ही मांग रखी। हमारा एक ही नारा खाजूवाला जिला हो हमारा। धरना स्थल पर पहुंचने से पहले युवाओं ने अपने कपड़े उतार कर अर्धनग्न प्रदर्शन करके खाजूवाला को जिला बनाने की मांग रखी। मंच से भूपेंद्र सिंह ने अनाउंसमेंट किया कि आने वाले दिनों में हमारे साथ दंतोर के लोग भी शामिल होंगे क्योंकि सीओ सर्कल खाजूवाला से तोड़ कर लुणकनसर बनाया गया है जो आनंदगढ़ और बल्लर से लगभग 200 किमी दूर है। रविवार को दांतोर से सैकड़ों लोग धरना स्थल पर आयेंगे ऐसा अनाउंसमेंट किया गया।वही युवाओं ने सङकों पर अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है की आंदोलन में खाजूवाला के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में लोग जुटने लगे है। खाजूवाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सीयासर चौगान ने ग्रामीणों ने दो दिन में सुनवाई नहीं होने पर सरपंच को गांव में नहीं घुसने देने और विधायक को आगामी चुनाव में हराने तक की चेतावनी दे दी है।