सीएम भजनलाल के बजट से कृषि क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम

जयपुर (जयपुर टाइम्स)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पेश किया गया बजट कृषि क्षेत्र में नवाचार और किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए अहम साबित होगा। इसमें सिंचाई, तकनीकी सुधार और उन्नत खेती को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।
कृषि को संबल देने वाली प्रमुख घोषणाएं:
- सिंचाई सुविधा: 900 करोड़ रुपये के अनुदान से 25,000 फार्म पॉन्ड, 10,000 डिग्गी, 50,000 सौर पंप और 20,000 किमी पाइपलाइन से 4 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।
- माइक्रो इरिगेशन: 1,250 करोड़ रुपये की लागत से 1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में माइक्रो इरिगेशन और 3.5 लाख हेक्टेयर में ड्रिप-स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया जाएगा।
- तारबंदी योजना:324 करोड़ रुपये से 75,000 किसानों को 30,000 किमी लंबी तारबंदी पर अनुदान मिलेगा।
- तकनीकी व जैविक खेती: राजस्थान कृषि विकास योजना के तहत 1,350 करोड़ रुपये से नई कृषि तकनीकों और जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
-बीज वितरण: 180 करोड़ रुपये की लागत से 35 लाख बीज मिनिकिट निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।
आधुनिक कृषि तकनीकों को मिलेगा बढ़ावा
- 50 करोड़ रुपये की लागत से "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ एआई इन एग्रीकल्चर" की स्थापना की जाएगी।
- 20 करोड़ रुपये सेबांसवाड़ा में मक्का अनुसंधान केंद्र और 15 करोड़ रुपये से भरतपुर में मधुमक्खी पालन केंद्रबनाया जाएगा।
- 225 करोड़ रुपये के अनुदान से ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, शेडनेट व प्लास्टिक मल्चिंग योजनाओं में 2,000 किसानों को लाभ मिलेगा।
- 50 करोड़ रुपये से 1 लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
राज्य सरकार की ये योजनाएं कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक होंगी।