राजस्थान में 'एक राज्य, एक चुनाव' की तैयारी तेज़  

राजस्थान में 'एक राज्य, एक चुनाव' की तैयारी तेज़  

 

जयपुर टाइम्स | जयपुर (कासं.) – भजनलाल सरकार प्रदेश में 'एक राज्य, एक चुनाव' की नीति लागू करने की तैयारी में जुट गई है। बुधवार को विधानसभा में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि सरकार विधिक राय ले रही है और जल्द कार्रवाई होगी।  

राजस्थान में नगर निकाय चुनाव 8 चरणों में होते हैं, जिससे बार-बार आचार संहिता लागू होने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं। सरकार ने 2024-25 के बजट में इस नीति की घोषणा की थी।  

बीजेपी विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने पूछा कि क्या चुनाव ईवीएम से होंगे और कितनी मशीनें लगेंगी? इस पर मंत्री ने कहा कि चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग करवाएगा और ईवीएम की व्यवस्था पड़ोसी राज्यों से की जाएगी।  

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूछा कि चुनाव कब होंगे? इस पर मंत्री ने बताया कि वार्ड पुनर्गठन और मतदाता सूची अपडेट के बाद 2025 के नवंबर तक सभी निकायों के चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं।  

सरकार पहले ही पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन के आदेश जारी कर चुकी है, जिससे पंचायत चुनाव स्थगित हुए थे। अब वार्डों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, जिससे 'एक राज्य, एक चुनाव' की दिशा में कदम आगे बढ़ चुके हैं।