मिड-डे मील में ₹1705 करोड़ का घोटाला, गहलोत सरकार पर आरोप 

मिड-डे मील में ₹1705 करोड़ का घोटाला, गहलोत सरकार पर आरोप 

 

जयपुर टाइम्स  | जयपुर (कासं.) – अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में मिड-डे मील योजना में ₹1705 करोड़ के घोटाले का खुलासा हुआ है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधानसभा में बताया कि कोविड काल में सरकार ने मिड-डे मील और मदरसा बोर्ड में यूनिफॉर्म वितरण में अनियमितताएं कीं। भजनलाल सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।  

मंत्री ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि उस समय विद्यार्थियों की संख्या 59.81 लाख थी, लेकिन 66.22 लाख छात्रों को सामग्री वितरित दिखाया गया। जैसलमेर में 17 लाख पैकेट बिना वितरण के पड़े मिले। वित्त विभाग ने अभिभावकों के खातों में राशि भेजने को कहा था, लेकिन विभाग ने सामग्री वितरण का फैसला लिया, जिसमें टेंडर प्रक्रिया में भी गड़बड़ी हुई।  

दिलावर ने कहा कि पहले की गई जांच में दोषियों को क्लीनचिट दे दी गई थी, जिसे विधानसभा में निरस्त कर दिया गया है। अब नई जांच कमेटी गठित होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मदरसा बोर्ड में यूनिफॉर्म वितरण में भी घोटाले का आरोप लगाया और जल्द सख्त कार्रवाई की बात कही।