हज यात्रियों का किया सम्मान
चूरु। कायमखानी समाज के जिला अध्यक्ष हाजी मुंशी खान चांद खानी का आज चूरू जिला मुख्यालय नई सड़क पर कार्यालय मे नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया के सानिध्य में मक्का मदीना कि हज यात्रा करने पर एक समारोह में हाजी मुंशी का चांद खानी का मालाए पहनाकर खुशी का इजहार करते हुए स्वागत किया इस अवसर पर महनसरिया ने कहा कि हज यात्रा नसीब वाले लोग करते हैं महनसरिया ने कहा कि मक्का मदीना की हज यात्रा करने से मनुष्य को सुकून मिलता है इस अवसर पर अमर सिंह देनेवा , लक्ष्मण सिंहन्योल, कीसना राम बाबल, सत्तार खान जोइया, मोहन टेलर, हरफूल सिंह भाबू, पार्षद रामेश्वर नायक, ओमप्रकाश बाकोलिया, परमेश्वर रे गर, सोनू सोनी, आबिद मलनस, इमरान मलनस सहित अनेक जनो ने हां जी मुंशी खान का हार्दिक स्वागत किया।