निजी अस्पतालों में बिना डिग्री नर्सिंग स्टाफ, मरीजों की जान से खिलवाड़  :- राजवीर दिवराला

निजी अस्पतालों में बिना डिग्री नर्सिंग स्टाफ, मरीजों की जान से खिलवाड़  :- राजवीर दिवराला

राजस्थान राज्य बेरोजगार नर्सेज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर निजी अस्पतालों में बिना डिग्री के काम कर रहे नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, प्रदेशाध्यक्ष राजवीर यादव दिवराला ने बताया कि निजी अस्पतालों में बिना डिग्री के स्टाफ से मरीजों को कई बार तो परेशानी होती है, जिससे मरीजों की जान भी चली जाती हैं, साथ ही बताया की इन बिना डिग्री नर्सिंग स्टाफ की वजह से डिग्री डिप्लोमा वाले स्टाफ को रोजगार और उनकी योग्यता से हिसाब से उनका मानदेय नहीं मिल पाता है, जिससे नर्सिंग स्टाफ का घर चलना भी मुश्किल होता है, दिवराला ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश व केंद्र सरकार के दिशानिर्देश की पालना करते हुए  निजी अस्पतालों में काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ का  मानदेय कम से कम 20000 से 25000 होना चाहिए, लेकिन आज भी बिना डिग्री नर्सिंग स्टाफ की वजह से डिग्री वाले नर्सिंग स्टाफ को पांच हजार से दस हजार महीना मानदेय दिया जा रहा है , निजी अस्पताल वाले कम सैलेरी के लालच में  बिना डिग्री स्टाफ लेकर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन इन सब बातों से अनजान बनकर प्रशासन आंख बंद करके क्यों बैठा हुआ है, क्यों इस तरह की अनियमित्ताओं की स्पष्ट जांच नही हो रही है, इन   निजी अस्पतालों को किनका संरक्षण मिला हुआ है, यादव ने मांग की है कि  सरकार वी स्वास्थ्य विभाग निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने वाले निजी अस्पतालों पर करवाई कर उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त करना चाहिए