श्री गौड विप्र परिषद समिति के चुनाव संपन्न । शर्मा अध्यक्ष एवं व्यास मंत्री चुने गए।
श्रीमाधोपुर। श्री गौड विप्र परिषद समिति श्रीमाधोपुर के चुनाव रविवार को मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक कुमार लाटा व सहायक चुनाव अधिकारी डॉ मनोज शर्मा व इंद्र लाल शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए। कस्बे के गठित चार वार्डों में 21 कार्यकारिणी सदस्य के लिए 23 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए तत्पश्चात दो व्यक्तियों द्वारा नाम वापस ले लिये जाने के बाद शेष बचे 21 व्यक्ति कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित सदस्यों में देवव्रत कालिया, ज्ञान प्रकाश हरितवाल, राजेंद्र प्रसाद व्यास, डा.गोपाल लोकनाथका ,मुकेश कुमार लाटा, विनोद स्वामी, राजेश चूलेट, सुरेंद्र कुमार शर्मा ,शिव शंकर स्वामी, मुकेश व्यास ,सुभाष चंद्र डोलिया, शंकर लाल शर्मा (ढोलाजी),एडवोकेट राजेंद्र कुमार शर्मा ,उमाशंकर गोठवाल, अंशुमन त्रिपाठी ,ओमप्रकाश पचोरी, प्रवीण कुमार नांगलका, अजय नांगलका, विक्रम पातलिया, डॉक्टर चंद्रप्रकाश व्यास, कृष्ण गोपाल सेठी शामिल थे। निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में से सर्वसम्मति से एडवोकेट राजेंद्र कुमार शर्मा को अध्यक्ष, राजेंद्र कुमार व्यास को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवव्रत कालिया को उपाध्यक्ष ,डॉ चंद्रप्रकाश व्यास को मंत्री, सुरेंद्र कुमार शर्मा (गोठवाल) को कोषाध्यक्ष व शिव शंकर स्वामी को स्टोर प्रभारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचित कार्यकारिणी का उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर व मिठाई खिला कर स्वागत किया वही निर्वाचन अधिकारी ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई