महालक्ष्मी महायज्ञ का काम जोरों पर
श्रीमाधोपुर। कस्बे के श्रीसीताराम बाबा बावड़ी आश्रम पर 9 मार्च से 17 मार्च तक होने वाले महालक्ष्मी महायज्ञ व मूर्ति स्थापना होने वाले कार्यक्रम को लेकर मुकेश बंजारा की टीम मंडप को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। आश्रम के श्रीमहंत ओमकार दास महाराज ने बताया कि 9 मार्च को शाही लवाजमे के साथ हाथी, घोड़े, ऊंट व 1100 महिलाओं की कलशों के साथ संत-महात्माओं के सानिध्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा के बाद मंडप प्रवेश के साथ महायज्ञ शुरू होगा जो 17 मार्च तक चलेगा। 13 मार्च को नवनिर्मित मंदिर में प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज, महालक्ष्मी माता व रामराजा की मूर्तियों की स्थापना होगी। प्रतिदिन शाम को देश-प्रदेश के सतों के प्रवचन होंगे व सांस्कृतिक प्रोग्राम भी रहेंगे। 17 मार्च को पूर्णाहुति के बाद संतों का सम्मान व विप्रजनों की विदाई व भंडारा होगा।