सहारण ने विधानसभा में उठाया बरसाती पानी के जलभराव का मुद्दा

सहारण ने विधानसभा में उठाया बरसाती पानी के जलभराव का मुद्दा


जयपुर टाइम्स
चूरू। चूरू विधायक हरलाल सहारण ने शुक्रवार को  विधानसभा में मूसलाधार बारिश से चूरू में जगह जगह हुए नुकसान का मुदा उठाया। उन्होने कहा कि चूरू एक ऐसा क्षैत्र है, जहां सर्दी और गर्मी अत्यधिक पड़ती है और इस बार हुई मूसलाधार बारिश में शहर के कई इलाके जल मग्न हो गए है। उन्होने कहा कि चूरू की भौगोलिक स्थिति इस प्रकार की है कि यहां बारिश आने पर पानी भर जाता है और कई इलाको में लोगों का जीवन कष्टमय हो जाता है। उन्होने मांग करते हुए कहा कि इस बारिश में चूरू शहर के कई घरों में व व्यापारियों की प्रतिष्ठनों में बरसाती पानी घुसने से क्षति हुई है, इसके लिए उन व्यापारियों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने गांव व गरीब के साथ सौतेला व्यवहार किया, वहीं वर्तमान भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के सिद्धांतों पर चलने वाली है। उन्होने राज्य सरकार से इन वंचित गांवो में शीघ्र ही पानी की लाईन डालने की व्यवस्था करने की अपील की।