चायनीज मांझे का बहिष्कार कर पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन


युवाओं ने की समाज को प्रेरणा देने वाली पहल...
सुजानगढ़ (नि.सं.)। दुलिया बास के युवाओं ने चायनीज मांझे के बहिष्कार के लिए सामाजिक संदेश देने वाली पहल की है। बलराम सोनी ने बताया कि चायनीज मांझे का बहिष्कार करते हुए मोहल्ले के युवाओं ने देवलाठी धाम के पास ताल में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया और समस्त प्रतिभागियों को 3-3 पतंगे देकर स्वदेशी मांझे से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पतंगबाजी में युवाओं का जोश देखने को मिला और सबने इसको सराहा। भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी युवाओं के बीच पहुंचे और पतंगबाजी करने के बाद कहा कि युवाओं को इस प्रकार के सकारात्मक व प्रेरणादायी कार्यों के लिए आगे आना चाहिए, ताकि मूक व निर्दोष प्राणियों को बचाया जा सके और आमजन भी चोटिल न हो। भाटी ने क्षेत्रवासियों को मकर सक्रांति की बधाई देते हुए दुलिया बास के युवाओं को धन्यवाद दिया। बलराम सोनी ने बताया कि प्रथम पुरस्कार व सबसे ज्यादा पतंग काटने का पुरस्कार नेमीचंद बागड़ा को 21 सौ रूपये व 5 सौ रू., दूसरा पुरस्कार 11 सौ रूपये सद्दाम खां को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में दीपक घासोलिया, अजय सामरिया, दीपक शर्मा, मुकेश सिंगोदिया, अमन सोनी, कुलदीप मोयल, राकेश अ ादि ने योगदान दिया। सामाजिक सद्भाव का संदेश प्रतियोगिता के जरिये देखने को मिला।