पुलिस की टीम ने जीता सद्भावना कप 

पुलिस की टीम ने जीता सद्भावना कप 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। नया बास स्थित खेल स्टेडियम में एडवोकेट स्व. मांगीलाल खण्डेलवाल की स्मृति में युवा अधिवक्ता समिति सुजानगढ़ की ओर से आयोजित सद्भावना कप सीजन 3 पुलिस विभाग ने जीत लिया। रविवार शाम हुए फाइनल में पुलिस की टीम ने न्याय विभाग की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। आयोजन समिति के श्यामसुंदर खंडेलवाल ने बताया कि फाइनल में पहले खेलते हुए न्याय विभाग की टीम ने 10 ओवर में 81 रन बनाए। जवाब में पुलिस विभाग ने 9 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द सीरीज पोस्ट ऑफिस के जितेंद्र रहे। वहीं प्रतियोगिता के बेस्ट बल्लेबाज पुलिस विभाग के जय सिंह और बेस्ट बॉलर न्याय विभाग के जेपी सोनी रहे। 
 समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीजे बलवंत भारी, एसीजेएम नवनीत अग्रवाल, हीरालाल खंडेलवाल, लीलाधर खंडेलवाल, रामावतार खंडेलवाल, कैलाश खंडेलवाल, आयोजक श्यामसुंदर खंडेलवाल, अनिल शर्मा, श्यामनारायण राठी, वरिष्ठ वकील अशोक पारीक, पन्नालाल सोनी, रिद्धकरण प्रजापत, नरेंद्र होदकासिया, बार संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार दाधीच, डीएसपी रामप्रताप विश्नोई, सीआई मुकुटबिहारी ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। समापन समारोह में एडवोकेट संतोष सोनी, महेश शर्मा, मनीष दाधीच, भीमशंकर शर्मा, हनुमान प्रजापत, कन्हैयालाल गुर्जर, विमल दाधीच, विमल गोदारा, प्रदीप कठातला, राकेश जांगिड़, प्रियांशु लड़ा, गोरधन सिंह, दशरथ सिंह, जेपी सोनी, विवेक जैफ, आसिफ रंगरेज, मुरारीलाल आदि मौजूद रहे।