सडक़ दुर्घटना में युवक की मृत्यु

सडक़ दुर्घटना में युवक की मृत्यु

भाबरू। कोटपुतली कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने पुलिया पर बुधवार को सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती भाबरू थाना क्षेत्र के ग्राम बजरंगपुरा निवासी अमित (34) पुत्र सुरेश चंद राठी अपनी बाईक पर सवार होकर जा रहा था। पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसके पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही युवक की मृत्यु हो गई। मृतक के शव को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।