मिस फेयरवेल कुमारी याशिका जांगीड़ (कला संकाय) एवं मिस्टर फेयरवेल  मुनेश यादव (वाणिज्य संकाय) को चुना गया।

मिस फेयरवेल कुमारी याशिका जांगीड़ (कला संकाय) एवं मिस्टर फेयरवेल  मुनेश यादव (वाणिज्य संकाय) को चुना गया।


श्रीमाधोपुर। 
कस्बे के महात्मा गांधी इंटरनेशनल सीबीएसई स्कूल श्रीमाधोपुर में आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया। को-ऑर्डिनेटर अक्षय सैनी ने बताया कि जूनियर विद्यार्थियों द्वारा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को  विदाई दी गई। 
कार्यक्रम संयोजक अशोक गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम में निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्या कंवलजीत कौर, कॉलेज प्राचार्य डॉ वी.के.सैनी,ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल कुमारी याशिका जांगीड़ (कला संकाय) एवं मिस्टर फेयरवेल  मुनेश यादव (वाणिज्य संकाय) को चुना गया। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे वेस्टर्न डांस, आधुनिक नृत्य, लोक नृत्य घूमर एवं गरबा का भी आयोजन किया गया। गणेश वंदना सोनल द्वारा प्रस्तुत की गई, वही ठुमकेश्वरी गाने पर याशिका और मुस्कान द्वारा वाही वाही लूटी, मल्हारी सॉन्ग पर लक्ष्य एंड ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई, वहीँ मनीषा और खुशी ने गजबन सॉन्ग पर प्रस्तुति दी वहीँ राजस्थानी पैरोडी पर नीरू कलवानिया के द्वारा शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की मंच संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राएं कनिष्का शर्मा, स्वाति सामोता, नव्या शर्मा, रणवीर सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में विदाई लेने वाले बच्चों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्रीमती कोमल कुमारी, श्रीमती शिल्पी मामोडिया, सुश्री नीलम शर्मा थे। कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार , विष्णु जोशी ,विकास अग्रवाल, महेश कुमार, अमित माथुर, पवन सैनी, सुनील मीणा, वसीम अली, प्रदीप कुमावत , शुभम शर्मा, विजय सिंह, अमित कुमार ,राजेन्द्र बाजिया उपस्थित रहे।