नो टू आर टी एच आंदोलन आज लागत छठे दिन भी पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ जारी रहा।

नो टू आर टी एच आंदोलन आज लागत छठे दिन भी पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ जारी रहा।


सीकर शुक्रवार निजी चिकित्सको का नो टू आर टी एच आंदोलन आज लागत छठे दिन भी पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ जारी रहा।आंदोलन को गति देने हेतु आज जिले के निजी चिकित्सक सीकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए।इसी धरने में सीकर आई एम ए के सचिव डॉ रविंद्र धाबाई और वरिष्ठ सर्जन डॉ अनिल चौधरी आमरण अनशन पर बैठ गए।।धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिला चिकित्सक के साथ शहर के वरिष्ठ चिकित्सक गण ने बैठ कर विरोध व्यक्त किया।
शेखावाटी प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ बी एल रनवा ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि आज धरना स्थल पर आकर श्रीराजपुत सभा के उपाध्यक्ष गिरवर सिंह झाझड़ ने आकर अपने संगठन की और से एक समर्थन पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मांग की, कि इस मामले का सरकार को जल्द समाधान ढूंढना चाहिए तथा निजी चिकित्सको को न्याय संगत मांगो को स्वीकार किया जाना चाहिए ताकि प्रदेश की त्रस्त जनता को राहत मिल सके।इसी तरह के समर्थन की विश्वकर्मा शिक्षा समिति के अध्यक्ष चिरंजी लाल और जाट महासभा के अध्यक्ष अमित पुनिया ने भी घोषणा की।सभी संगठनों ने कहा कि सरकार को आंदोलनरत चिकित्सको से तुरंत वार्ता करनी चहिए।।
आंदोलन के अगले चरण में कल जयपुर में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी।इसके बाद 27 मार्च को जयपुर में विशाल रेला निकाल कर सरकार को पुनः बिगुल सुनाया जाएगा जो अभी तक सोई पड़ी है।
सेवारत चिकित्सको की और से भी सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगामी 29 मार्च को राज्य के समस्त सेवारत चिकत्सक 24 घंटे की पैन डाउन स्ट्राइक पर चले जायेंगे।सेवारत चिकित्सको के नेता 
डॉक्टर अजय चौधरी ने कहा कि जयपुर रैली में सेवारत चिकित्सक शामिल होकर अपना समर्थन आंदोलन को जताएंगे।
उधर आज भी सैकड़ों की संख्या में मरीजों का भटकाव इलाज के लिए होता रहा।
एसोसियेशन के संरक्षक डॉक्टर महेंद्र बुडानिया ने कहा कि हमे इस चरमराती चिकित्सा व्यवस्था के लिए खेद है परंतु जनता यह त्रासदी सरकार की हट धर्मीता की वजह से झेल रही है।
अब यह साबित हो गया है की मुख्यमंत्री का करोना मॉडल के लिए चिकित्सकों को शाबाशी देना मात्र एक छलावा था!
 पूरे राज्य मैं त्राहिमाम मचा है और मुख्यमंत्री महोदय को दिल्ली दरबार मैं हाजरी लगानी है !
सीकर आई एम ए अध्यक्ष डॉक्टर रामदेव चौधरी ने शेखावाटी का प्रतिनिधित्व आज प्रदेश की संघर्ष समिति मीटिंग में किया ।डॉक्टर रामदेव ने जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हम बिल की वापसी तक कार्य बहिस्कर शुरू रखेंगे।।