अचानक से बिजली का पोल गिरा, बड़ा हादसा टला
जयपुर टाइम्स
मंडावा। कस्बे के वार्ड 6 में शुक्रवार को आम रास्ते पर अचानक से एक बिजली का पोल टूट कर गिर गया। वार्ड के अनिल पूनिया ने बताया कि 31 अक्टूबर को बिजली पोल टेढ़ा होने पर विद्युत विभाग में शिकायत दर्ज करवा दी गई थी और विद्युत विभाग ने लापरवाही बरतते हुए किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया। पानी निकासी नाली में बिजली पोल लगा हुआ होने के कारण नीचे से जर्जर हो चुका था। शुक्रवार को अचानक से बिजली का पोल गिर गया और गनीमत यह रही की सामने महावीर के मकान में खेजड़ी का पेड़ लगा हुआ था और पोल गिरने के बाद उसमें उलझ गया जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया, हालांकि बिजली के तार जमीन पर गिरे तथा आम रास्ता होने के कारण आवागमन भी रहता है, जिस समय बिजली का पोल गिरा उस समय पास ही कुछ मजदूर भी काम कर रहे थे। बिजली का पोल अगर खेजड़ी के पेड़ में नहीं उलझ कर मकान पर गिरता या आम रास्ते पर आता तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।