नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन
जयपुर टाइम्स
मण्डावा। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में शुक्रवार को नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन हुआ। प्रायोजक आलोक कालोया ने बताया कि शुक्रवार को ढाढ़णिया स्कूल के निकट कालोया भवन में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि रतनगढ के गोपाल स्वामी व उनकी टोली के सानिध्य में मंत्रोचार के साथ यज्ञ कुंडो की पूजा की। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से कलश पूजन, दीपक पूजन, गुरुदेव माताजी और गायत्री माता की विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि गोपाल स्वामी ने श्रद्धालुओं को कहा कि गायत्री उपासना से जीव मुक्ति प्राप्त कर सकता है। मां गायत्री अखिल ब्रह्मांड की नायक है और गायत्री मंत्र के जाप से पापों का नाश होता है। गायत्री मंत्र के जाप से कोई व्यक्ति अपनी कुडंली जाग्रत कर सकता है। श्रद्धालुओं ने यज्ञकुंडों में मंत्रोच्चार के साथ लाखों आहुतियां दी। मुख्य यजमान अखिलेश -आयुषी आदि रहे। इस अवसर पर शिक्षाविद्व भोलासिंह यदुवंशी, महंत पवनदास महाराज, हरिराम शर्मा, सुरेश देवड़ा, गीता देवड़ा, मास्टर रिघकरण सैन, अरुण देवड़ा, झीलूराम टांई, विनोद महला, रामप्रसाद टोडरवास, रामरतन चेजारा, शरद मिश्रा, विजय लक्ष्मी, कंचन लता, गोविन्द चांगल, अनिल कालोया, ताड़केश्वर कालोया, सूर्यप्रकाश, नेमीचन्द, शक्ति, देवेन्द्र, नरेन्द्र, कुमुदकांत सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।