अंतर्राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल में महाविद्यालय के छात्रों ने मचाई धूम
श्रीमाधोपुर
महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्रीमाधोपुर के छात्र-छात्राओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजितअंतर्राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल घूमर -2023 में भाग लिया। कार्यालय सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी टीम मैनेजरप्रमोद वर्मा के नेतृत्व में छात्र -छात्राओं ने राजस्थान विश्वविद्यालयजयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय युथ फेस्टिवल "घूमर-2023" में विभिन्न प्रतियोगिता मेंभाग लिया। जिसमें विद्यार्थियों ने इंडियन फोक में सुनीता चौधरी, इंडियन फोक (ग्रुप) में राहुल रॉय एंड ग्रुप (हिंदुस्तानीग्रुप), वेस्टर्न सोलो में मंजू कुमावत, वेस्टर्न (ग्रुप) में संदेश एंडग्रुप, क्लासिकल डांस में पूजा सैनी नेभाग लिया। सुनीता चौधरी ने "मैं तो मेले में जा आई रे" पर जोरदारप्रस्तुति दी ओर दर्शकों को झूमने पर मजबूर करदिया। मंजू कुमावत ने "एक परदेसी मेरा दिल ले गया" पर शानदार प्रस्तुतिदी। हिंदुस्तानी ग्रुप ने देश भक्ति डांस प्रस्तुत किया। संदेश एंड ग्रुप नेशेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर का प्रतिनिधित्व किया। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रतिभागियों को अंतराष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। महाविद्यालय टीम के साथ टीममैनेजर प्रमोद कुमार वर्मा व श्याम सामोता साथ थे। महाविद्यालय पहुंचने पर सभी प्रतिभागियों का निदेशक मोहर सिंहखर्रा, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सैनी, उपप्राचार्य विजेंद्र कुमार, विज्ञान संकाय प्रभारी वीरेंद्र यादव, कला संकाय प्रभारी सुशीला देवी, कैलाश कुमार सिंह ने मिठाई खिलाकर तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसअवसर पर राकेश शर्मा, मांगीलाल कुमावत, कमलेश यादव, योगेंद्र श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, धर्मपाल बिजारणिया, धर्मपाल सिंह, रणवीर सिंह आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।