-पारंपरिक खेलों से युवाओं में मोबाइल की आदत से मिलेगा छुटकारा: खान 

-पारंपरिक खेलों से युवाओं में मोबाइल की आदत से मिलेगा छुटकारा: खान 

रात्रिकालीन राज्य-स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभांरभ 
जयपुर टाइम्स 
चूरू। मोहल्ला कुरैशियान में कोम कुरैशियान कमेटी की ओर से गुरुवार को रात्रिकालीन राज्य-स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव मुस्ताक खान ने फीता काटकर किया। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश ढूकिया, अब्दुल मजीद, मो. सलीम, मो. वसीम बडगूजर, मो. रफीक, अब्दुल रहमान, अब्दुल वहाब, मो. फारूक सरफुवाला, मो. हारून, मो. सलीम टीआरए, मो. सलीम नेता, लोहिया कॉलेज के पूर्व संयुक्त सचिव पुलकित चौधरी, युवा नेता गुलजार खान, फरमान खान व लोहिया कॉलेज के पूर्व महासचिव अनीश खान रहे। इस अवसर पर आयोजन मंडल के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुस्ताक खान ने कहा कि रात्रिकालीन पारंपरिक खेलों से युवाओं में मोबाइल की आदत से कुछ हद तक छुटकारा मिलेगा और इसके साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इससे आपसी समन्वय और सौहार्द की भावना विकसित होती है। इस दौरान आतिशबाजी और पुष्प वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मो. अली कुरैशी, साबिर मंडावरिया, मो. अख्तर मंडावरिया, मो. खालिद कुरैशी, अब्दुल अजीज भाटी, मो. रफीक जर्मनिया, नियाज भाटी, समीर कुरैशी, अब्दुल अजीज डागा, मो. अली बेहलीम, मो. आरिफ बेहलीम, मो. इमरान फंडा, मो. इमरान कुरैशी, अब्दुल अजीज भानजा, इकबाल भाटी सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग व आयोजन मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन असलम थीम ने किया।