बिना विद्युत पोल शिफ्ट किए बन रही सड़क
सुजानगढ़ (नि.सं.)। उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने नगरपरिषद कार्यालय के सामने निर्माणाधीन सड़क का अवलोकन किया। अवलोकन करने के बाद उपखंड अधिकारी ने बताया कि कई जगह पर पोल शिफ्ट किए बिना ही सड़क निर्माण किया गया है। जिसके बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरपरिषद और विद्युत विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही यह भी पता किया जायेगा कि पोल शिफ्ट करने के लिए नगरपरिषद द्वारा जमा की जाने वाली राशि जमा हुई या नहीं। उसके बाद आगामी प्रकल्प अम्ल में लाया जायेगा। दूसरी ओर सड़कों के मध्य पोल रूपे हुए होने के फोटो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि पोल शिफ्ट करने के बाद सड़क निर्माण होता जो ज्यादा अच्छा रहता। नगरपरिषद के आयुक्त कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि विद्युत विभाग को अवगत करवाने के बावजूद भी उन्होंने समय पर पोल शिफ्ट नहीं किए, जिसके कारण यह समस्या खड़ी हो गई। दूसरी ओर इस बारे में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विश्वंभर पुरोहित ने बताया कि हमें नगरपरिषद से आज पहली चिट्ठी प्राप्त हुई है, जिसमें ईदगाह मस्जिद के सामने सड़क पर स्थित पोल शिफ्ट करने के बारे में डिमांड नोट मांगा गया है। इससे पहले कोई चिट्ठी हमें शिफ्टिंग के बारे में नहीं मिली। पुरोहित ने आगे बताया कि वेंकटेश्वर मंदिर से रामपुरिया कॉटेज, उपखंड कार्यालय के सामने से गणेश मंदिर, पुलिया से लेकर गांधी बालिका तक स्कूल अंडर ग्राउण्ड विद्युत केबल डलवाने का तकनीमा हमसे काफी पहले मांगा गया था, जो तत्कालीन आयुक्त के समय में ही हमने बनाकर जमा करवाया दिया था।