27 अक्टूबर से जयपुर एयरपोर्ट पर लागू होगा विंटर शेड्यूल: मुंबई के लिए 10 और कुल 70 फ्लाइट्स का होगा संचालन
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा है, जिससे फ्लाइट्स के संचालन में बड़े बदलाव होंगे। इस शेड्यूल के तहत रोजाना 70 उड़ानों का मूवमेंट होगा, जिसमें 63 घरेलू और 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शामिल होंगी। मुंबई के लिए 10, जबकि दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए 6-6 फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी।
इसके साथ ही टर्मिनल-1 से इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू हो जाएंगी। कोलकाता, इंदौर, और उदयपुर के लिए फ्लाइट्स की संख्या में वृद्धि की जाएगी, जबकि कुल्लू के लिए 14 अक्टूबर से ही नई फ्लाइट की शुरुआत हो रही है।