छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमो की दी जानकारी

छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमो की दी जानकारी

चौमू निस। राजकीय कन्या महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में  प्राचार्य डॉ. कविता गौतम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों के संदर्भ में व्याख्यान का आयोजन किया गया।
व्याख्यान में आरटीओ जिला परिवहन अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने वक्ता के रूप में बोलते हुए छात्राओं को सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक निमयों में प्रति जागरूक किया। साथ ही लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया तथा वाहन बीमा की आवश्यकता की विस्तृत जानकारी दी।
जिला परिवहन अधिकारी शर्मा ने छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को सड़क नियमों का यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक गौतम मिश्रा एवं प्राचार्य डॉ कविता गौतम ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक निमयों संबंधी पम्पलेट्स वितरित किये गये। जिसमें सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता के बारे में तथा समेरिटन के अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा कई अन्य पोस्टर्स के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा के बारे में बताया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम का सांवरमल जाट ने किया।