सड़क शिलान्यास समारोह मैं कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर विधायक ने लगाया आरोप

सड़क शिलान्यास समारोह मैं कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर विधायक ने लगाया आरोप

 पिछले चार सालो में जनता से मचाई लूट :  रामलाल शर्मा

चौमूँ निस। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पिछले चार वर्षों में जनता से लूट मचाने का काम किया है, ये बात चौमू विधायक रामलाल शर्मा ग्राम पंचायत घिनोई में आयोजित शिलान्यास  समारोह में बोल रहे थे। ग्राम पंचायत घिनोई में आथुना बाढ़ तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनने वाली सड़क का शिल्यान्यास विधायक रामलाल शर्मा एवं पंचायत समिति गोविंदगढ़ प्रधान रामस्वरूप यादव ने किया। घिनोई से आथुना बाढ़ तक उक्त सड़क 1.50 किमी लंबी बनाई जाएगी जिसमें 57.12 लाख रुपये खर्च होंगे। विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पिछले चार वर्षों में ट्रांसफर उद्योग के नाम पर जनता से लूट मचाई है और आने वाले समय में जनता इसका जवाब वोट की चोट देकर देगी। उन्होंने कहा हमारा प्रयास होता है कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाये और इस दिशा में मैं मेरा निरंतर प्रयास जारी है। पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव ने कहा कि विधायक रामलाल शर्मा के अथक प्रयासो से आज क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का विकास कार्य प्रगतिशील है। ग्रामवासियों को इस सड़क के निर्माण से आवागमन में सुविधा मिलेगी। ग्रामवासियों द्वारा विधायक रामलाल शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों का माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। 
     इस मोके पर सरपंच एकता कँवर, उपप्रधान कमला चौधरी, मण्डल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष पूर्व सरपंच रामगोपाल मीणा, ओमप्रकाश दूसाद, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी महेश बुनकर,जगदीश क़रीरा, डोलाका बास सरपंच सुल्तान बुनकर, शंकरलाल यादव, बंशीधर मंडल, बनवारी खेरवाल, श्यामलाल, प्रहलाद सहाय, रामनिवास खेरवाल, अमरचंद, प्रभुनारायण छितरमल ,गोपी राम, बाबूलाल,हरसहाय, नाथूराम, कैलास, कमलेश खैरवाल, रामगोपाल शर्मा, सुरेश जैन, राधेश्याम खैरवाल, रामेश्वर खैरवाल, भगवान निर्वाण, शंकरलाल खेरवाल, सांवरमल, ओमप्रकाश जांगिड़, चोथूराम, कालूराम, ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।