अब शनिवार और रविवार को भी होंगी रजिस्ट्रियां, जयपुर में उप पंजीयक कार्यालय रहेंगे खुले

अब शनिवार और रविवार को भी होंगी रजिस्ट्रियां, जयपुर में उप पंजीयक कार्यालय रहेंगे खुले

जयपुर। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत जयपुर के पूर्णकालिक उप पंजीयक कार्यालय अब अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, अजमेर के निर्देशानुसार, आम जनता की सुविधा एवं राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। नवंबर और दिसंबर 2024 के सभी शनिवार और रविवार को जयपुर के उप पंजीयक कार्यालयों में रजिस्ट्रियां और पंजीयन मुद्रांक से जुड़े अन्य कार्य संपन्न किए जा सकेंगे।

उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर, डॉ. गोरधन लाल शर्मा ने बताया कि इस सुविधा के अंतर्गत अवकाश के दिनों में भी दस्तावेजों का पंजीयन किया जाएगा, जिससे नौकरीपेशा लोग, जिन्हें अपने निजी कार्यों के लिए अतिरिक्त छुट्टी लेनी पड़ती थी, अब सप्ताहांत में रजिस्ट्रियां करवा सकेंगे। इस पहल से राज्य में 'ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस' को बढ़ावा मिलेगा और आमजन को सुविधा मिल सकेगी।