108 लिंक सड़के 450 करोड़ की  लागत से करवाई स्वीकृत-विधायक बलजीत

108 लिंक सड़के 450 करोड़ की  लागत से करवाई स्वीकृत-विधायक बलजीत

बहरोड़।
विधानसभा के विधायक बलजीत यादव ने मंगलवार को क्षेत्र के गांव गुंति में इंटरलॉकिंग सीसी सड़क निर्माण कार्य का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर उद्घाटन किया।विधायक यादव का ग्रामवासियों ने ढोल नगाड़े बजाकर 51 किलोग्राम की माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।विधायक यादव ने कहा कि समस्त विधानसभा में विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।मुख्यमंत्री से एक साइन से 108 लिंक सड़के 450 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत करवाई गई और समस्त विधानसभा के सभी गांवों में लिंक सड़को का कार्य तेज गति से चल रहा है और जल्द ही समस्त गांव में जो-जो लिंक सड़के हैं वह सभी जल्दी बनकर तैयार हो जाएंगी।विकास के कार्यों में बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र को प्रथम नंबर पर रखेंगे।ग्रामवासियों की मांग पर सुबेसिंह के घर से धर्मपाल के घर तक सीसी सड़क,वीरेंद्र के घर से तुला राम के घर की ओर सीसी सड़क,श्याम दयाल के घर से खूबेचंद के घर की तरफ सीसी सड़क और मुख्य सड़क से सुभाष के घर तक सीसी सड़क अगले बजट में बनाने की घोषणा की।स्कूल खेल मैदान में ट्रेक निर्माण व ओपन जिम निर्माण की भी घोषणा की।इस दौरान विशिष्ट अतिथि बाबू लाल यादव सरपंच ग्राम पंचायत गुंति अनिल कुमार मीणा,नगरपालिका उपचेयरमैन विक्रम यादव,सरपंच संघ अध्यक्ष सरपंच ग्राम पंचायत पहाड़ी जगदीश रावत,खरखड़ा सरपंच मदन लाल आर्य,दहमी ग्राम पंचायत सरपंच धर्मेंद्र यादव सहित जनप्रतिनिधि व महिलाएं एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।