तिरंगा लाइटो की ख़रीद में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

तिरंगा लाइटो की ख़रीद में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

पूर्व अध्यक्ष आशीष दूसाद के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन, ईओ द्वारा बाज़ार भाव से कई गुना ज़्यादा मूल्य में क्रय करने का लगाया आरोप

चौमूँ निस। नगरपालिका चौमूँ में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष से सांठगाँठ कर बिना ज़रूरत के डिवाइडर पोलो के लिए तिरंगा एलईडी लाइटो की ख़रीद में भारी भ्रष्टाचार करने को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष आशीष दूसाद के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी राजेश जाखड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शहर के डिवाइडर पर पोलो की संख्या 201 है एवं थाना के सामने तहसील के सामने के पोलों को शामिल करते हैं तो यह संख्या लगभग 215 के क़रीब होती है। इन सभी पोलों के लिए तिरंगा लाइट का बजट लगभग 65 से 70 लाख रुपया है, इस लिहाज़ से एक पोल के लिए तिरंगा लाइट की क़ीमत लगभग 30 हज़ार रुपये है जो कि बाज़ार भाव से कई गुना ज़्यादा है। इन तिरंगा लाइटों की ख़रीद में पूर्व की भाँति तीन डमी फ़र्मों द्वारा टेंडर पुल कर बाज़ार भाव से कई गुना ज़्यादा मूल्य पर क्रय कर अधिशासी अधिकारी ने स्वयं के निजी फ़ायदे के लिए राजकीय कोष को  नुक़सान पहुंचाकर भारी भ्रष्टाचार किया है। एक तरफ़ नगर पालिका पर बिजली विभाग का 1 करोड़ 30 लाख रुपये का बिल भुगतान बकाया चल रहा है। वही अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र मीणा ने अनावश्यक लाइटें लगाकर कोड में खाज का काम किया है। नगर पालिका चौमूं के अधिशासी अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार करने, बाज़ार भाव से कई गुणा ज़्यादा मूल्य पर लाइट क्रय करने, राज्य सरकार पर बिजली संकट बढ़ाने, निजी फ़ायदे के लिए राजकीय कोष को नुक़सान पहुँचाने, नगरपालिका पर अनावश्यक देनदारियां बढ़ाने व पद के दुरुपयोग के लिए जाँच करवाने और दोषी अधिकारी के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की माँग की है। साथ ही उन्होने भ्रष्टाचार के मामले में अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र मीणा पर कार्रवाई नहीं करने पर भाजपा दोबारा बड़ा आंदोलन करने की बात कही। इस मोके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष आशीष दूसाद, पूर्व उपाध्यक्ष कालूराम जाट, पार्षद संदीप शर्मा, गजेंद्र यादव, राहुल शर्मा, मुकेश सिद्ध, मोहन जलतुरिया, बजरंग कुमावत, आलोक जांगिड, सुनील अग्रवाल, महेश शेरावत, धर्मेंद्र बंजारा, संदीप भातरा, संदीप कुमावत, गुलाब लांबा, अनिल मीणा, अखिल शर्मा, शुभम सोनी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।