निःशुल्क मधुमेह जाँच शिविर का हुआ आयोजन
अलवर। गुरुवार को आर.डी.एन.सी. मित्तल फाउंडेशन एवं मित्तल हॉस्पिटल द्वारा विश्व मधुमेह दिवस एवं स्व.श्री नानक चन्द मित्तल की 14 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क मधुमेह जाँच शिविर का आयोजन किया गया। मित्तल फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी एवं समाजसेवक डॉ एस. सी. मित्तल ने बताया कि उनके पिता स्व. श्री नानक चन्द मित्तल का स्वर्गवास 14 नवम्बर 2010 को मधुमेह रोग से ही हुआ था तभी से मधुमेह रोग से पीड़ित रोगियों के लिए कई सेवा कार्य प्रारंभ किये इसी के अंतर्गत विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर 2024 को प्रात 10 बजे से मित्तल हॉस्पिटल ,एन ई बी थाने के पास अलवर में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन एवं निःशुल्क महुमेह, बोनमैरो डेन्सिटी एवं ब्लड प्रेशर की जाँच करवाई गयी साथ ही मधुमेह रोग से पीड़ित मरीजो को निःशुल्क दवाई भी प्रदान की गयी। शिविर में कुल 154 लोगो की निःशुल्क जाँच की गयी जिसमे से 21 लोग मधुमेह रोग से पीड़ित पाए गए 2 मरीज ऐसे भी थे जिनको ये भी पता नहीं था कि वो इस रोग की जकड में आ चुके है। शिविर में खुद डॉ.एस.सी.मित्तल ने भी अपनी जाँचे करवाई शिविर संयोजक मित्तल हॉस्पिटल के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेटर गिरीश गुप्ता ने बताया कि शिविर का प्रारम्भ मधुमेह रोग से पीड़ित मरीजो द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया तद्पश्चात निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, वेट, ब्लड प्रेशर एवं निःशुल्क बोनमैरो डेन्सिटी, मधुमेह जाँच के बाद सभी लोगो को सेव फल प्रदान किया गया उसके पश्चात् मधुमेह रोग से पीड़ित व्यक्तियों की सर्जन डॉ सुधीर गुप्ता ने डाईबिटिक फूट की जाँच करी सीनियर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.महेश जैन एवं डॉ. प्रियंका गुप्ता ने मरीजो की रेटिनोपैथी की जाँच करी आहार विशेषज्ञ डॉ गरिमा खट्टर ने उचित आहार का चार्ट बनाकर दिया अंत में मरीजो को सीनियर फिजिशियन डॉ.एस.सी. मित्तल ने ब्लड प्रेशर, मधुमेह की जाँच देखकर निःशुल्क दवा प्रदान की। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें डॉ मित्तल ने सभी से मधुमेह से सम्बन्धित प्रश्न पूछे सही जवाब देने वालो को गिफ्ट भी दिए गए शिविर में वालरोन हेल्थ केयर के ब्रिजेश कुमार, विष्णु कुमार, इंटास फार्मास्यूटिकल के राहुल खान, माइक्रो लैब के आशीष सैनी, एम.एस.एन. से रवि शर्मा, मित्तल हॉस्पिटल से प्रबन्ध निदेशक अल्का मित्तल, डॉ. कुमुद गुप्ता, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. गुड्डन आनंद , लता सी. बोस, ओमना विनु, लीना, पूजा, कंचन, सरिता, राजेन्द्र शर्मा, कार्तिकेय विजय, गौरव शर्मा, आर.सी.बोस, बीना, नीतू, ललित शर्मा, राजकुमारी, निशु ,सुनीता, गीता, अमित, नरेश, राज, मुकेश कुमार, पूरनमल शर्मा, डालचन्द ने एवं मरीजो के परिजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।