जिला कलक्टर ने किया जयसमन्द नहर का अवलोकन नहर पर अतिक्रमण एवं अवरोधों को यथाशीघ्र हटवाने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने किया जयसमन्द नहर का अवलोकन  नहर पर अतिक्रमण एवं अवरोधों को यथाशीघ्र हटवाने के दिए निर्देश

अलवर। जिला कलक्टर पुखराज सेन ने जयसमंद बांध का व सिलीसेढ झील की पाल के साथ सिलीसेढ से लाल डिग्गी तक आने वाली नहर का मौका निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने सिलीसेढ़ से लालडिग्गी तक आ रही नहर का निरीक्षण किया। इस दौरान नहर पर हो रहे अतिक्रमण को देखकर उन्होंने मौके पर टीम को बुलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारम्भ कराकर सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहर पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को एक दिन में नहर से अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद करें। जो व्यक्ति अतिक्रमण नहीं हटाए उनके विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करावे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि सिलीसेढ से लाल डिग्गी तक की नहर को अतिक्रमण मुक्त कराकर उसकी साफ-सफाई व शेष रहे मरम्मत के कार्य पूर्ण कर लाल डिग्गी में पानी लाने के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें ।
उन्होंने जयसमंद झील का निरीक्षण कर कहा कि जयसमंद में पानी की आवक हुई है एवं आगे पानी बराबर आएगा इसके लिए अवरोधक जहां भी है उसे साफ किया जाए तथा मानसून के दौरान समय-समय पर इनकी मॉनिटरिंग भी की जाए ताकि बारिश के पानी की बांध में अधिक से अधिक आवक हो सके। उन्होंने जयसमंद झील नहर की सफाई कार्य को जारी रखने के भी निर्देश दिये। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी अलवर एवं तहसीलदार अलवर को जयसमंद झील के समस्त खसरों की विस्तृत रिपोर्ट सोमवार को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि जयसमंद बांध के दोनों स्लूज गेज के कमरों को दीवार चिनकर बन्द करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सिलीसेढ झील की पाल व सिलीसेढ लेक पैलेस का निरीक्षण कर पाल का उचित रख-रखाव करने तथा सिलीसेढ लेक पैलेस के मरम्मत कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने एवं सौन्दर्यकरण एवं विस्तार कार्य तथा लिफ्ट लगाने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कटी घाटी पर जलदाय विभाग से स्वीकृत कराये गए 5 ट्यूबवेल की ड्रिलिंग कार्य का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि 5 दिन में सभी बोरिंग कराकर चालू करावे ताकि आमजन को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध हो सके। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कमल नारंग ने बताया कि अभी कटीघाटी पर 2 बोरिंग हो गई है जिसमे अच्छा पानी मिला है, शेष 3 बोरिंग शीघ्र कराकर शीघ्र ही चालू कराया जाएगा।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अलवर अशोक कुमार त्यागी, तहसीलदार अलवर दिनेश यादव, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता एम.एल मीणा, यूआईटी के अधिशासी अभियन्ता कुमार संभव अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी एवं यूआईटी की अतिक्रमण रोधी टीम मौजूद रही।