लघु उद्योग भारती सरना डूंगर इकाई द्वारा बैठक का हुआ आयोजन

लघु उद्योग भारती सरना डूंगर इकाई द्वारा बैठक का हुआ आयोजन

जयपुर लघु उद्योग भारती सरना डूंगर इकाई द्वारा शनिवार को अंबिका टेक्नोप्लास्ट में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें लघु उद्योग भारती जयपुर अचंल के  पदाधिकारी एवं सरना डूंगर के अनेक उघमी उपस्थित रहे । इस दौरान संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने अपने विचार विस्तार से रखें साथ ही संस्था में अधिकारियों ने युवा उद्यमियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक जयपुर अंचल अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस दौरान अध्यक्ष गर्ग ने संगठन के इतिहास और कार्यप्रणाली के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। अध्यक्ष महिला इकाई सुनीता शर्मा ने बताया कि लघु उद्योग भारती उद्यमियों के बीच देश का सबसे  बड़ा सक्रिय औद्योगिक संगठन है इस संगठन में महिला उद्यमियों को भी आगे आकर भाग लेना चाहिए। सरना डूंगर इकाई अध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत ने विगत दो वर्षों के कार्यकाज से सभी को अवगत कराया। महासचिव पवन झालानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत, महासचिव पवन झालानी, उपाध्यक्ष सुरेश जांगिड़, प्रवीण बंका, संयुक्त सचिव कप्तान सिंह चौधरी, झाबरमल चौधरी, कोषाध्यक्ष राम प्रताप सैनी, सुरेश शाह, तरुण गोयल, नानगराम थावानी, ललित घोड़ेला, जय नारायण यादव , महेश मंगल, लक्ष्मीकांत जांगिड़, चंद्रप्रकाश परवाल, अक्षत अग्रवाल , मनीष जांगिड़, रविंद्र शर्मा सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।