राज्यपाल से मिला जाट समाज का डेलीगेशन, महाराजा सूरजमल की प्रतिमा और म्यूज़ियम की मांग रखी
राज्यपाल से मिला जाट समाज का डेलीगेशन, महाराजा सूरजमल की प्रतिमा और म्यूज़ियम की मांग रखी
जयपुर। आज राजधानी जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के डेलीगेशन ने राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागडे से राजभवन में मुलाक़ात की। डेलीगेशन का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने किया। इस मुलाकात में उन्होंने जयपुर के बी-2 बाइपास पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित करने और “महाराजा सूरजमल म्यूज़ियम” बनवाने की मांग राज्यपाल के सामने रखी।
रामावतार पलसानिया ने बताया कि महाराजा सूरजमल का जयपुर से पुराना नाता है, लेकिन राजधानी में उनके नाम से कोई स्मारक नहीं है। महाराजा सूरजमल ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ कई युद्ध लड़े और सभी में जीत हासिल की। उनका इतिहास गौरवशाली है और इसे सम्मान देने की आवश्यकता है।
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के 150 देशों में सामाजिक नेटवर्क फैले होने का भी जिक्र किया गया, जो सामाजिक भाईचारे और सौहार्द के लिए काम कर रहा है।
इस दौरान डेलीगेशन में मदन सिंह फंडन, इंद्रराज पलसानिया, रमेश जाजुंदा, मंगल डागर, और राजेश चौधरी जैसे सदस्य शामिल थे।