अहिंसा परमो धर्म के तहत रैली एवं प्रार्थना का आयोजन
पाटन नीमकाथाना, (निंस.)।भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ एवं ग्राम पंचायत पाटन द्वारा 23 मार्च को राज्य सरकार के निर्देशानुसार अहिंसा रैली एवं सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया गया । रैली कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाली गई एवं शहीद श्री कल्याण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। स्थानीय संघ पाटन के सहायक सचिव हजारीलाल देहरान व ट्रेनिंग काउंसलर कब सेक्शन ओम प्रकाश जांगिड़ ने सर्वधर्म प्रार्थना राम धुन तू ही राम है तू रहीम है प्रार्थना का आयोजन किया गया । विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक ज्ञान चंद सोनी ने वीर शहीदों को नमन कर नारे लगाए । सरपंच मनोज चौधरी ने शहीद सुखदेव, भगत सिंह, राजगुरु के बलिदान पर प्रकाश डाला । कब सेक्शन के संरक्षक नीरज अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर स्थानीय संघ पाटन के सभी कब बालक, गायत्री शिक्षण संस्थान के बालक, ग्राम पंचायत पाटन के प्रतिनिधि विक्रम सिंह तंवर, निशांत मिश्रा, मनीष पांडला, नीरज गर्ग, ग्राम विकास अधिकारी हरिप्रसाद मीणा आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत में पाटन सरपंच मनोज चौधरी ने सभी छोटे बालकों को चॉकलेट वितरित की ।