भादवाड़ी की बेटी ने हरियाणा की राजनीति में किया नाम रोशन

भादवाड़ी की बेटी ने हरियाणा की राजनीति में किया नाम रोशन

 

बेटी पंकज यादव बनी नारनौल में आरडब्ल्यूए की प्रधान  

परिजनों ने खुशी जाहिर कर प्रशंता व्यक्त की 

कांवट, ग्राम भादवाड़ी (कांवट) की बेटी पंकज यादव पुत्री दयाराम यादव ने नारौल (हरियाणा) की राजनीति में कदम रखते हुए आरडब्ल्यूए का चुनाव जीत कर एसोसिएशन की प्रथम महिला प्रधान निर्वाचित हुई है। बेटी ने नारनौल में हुड्डा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में प्रधान के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो कर गांव भादवाड़ी (कांवट) सीकर का नाम रोशन किया है। ग्राम भादवाड़ी में परिवार व ग्रामवासियों ने बेटी पंकज यादव के आरडब्ल्यूए नारनौल की प्रधान निर्वाचित होने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रशंता व्यक्त कर शुभकामनाएँ दी है। पंकज के पिता दयाराम यादव पटवारी ने बताया कि बेटी पंकज यादव पूरे हरियाणा की RWA की पहली महिला प्रधान बनी हैं, जो  काफी राजनीतिक  कक्षमकक्ष के बाद सर्व सम्मति से प्रधान बनी। उन्होंने ने बताया कि यह चुनाव 26 मार्च को होने वाले थे। लेकिन नामांकन करने वाले अन्य तीन उम्मीदवारों ने राजनीतिक उठापटक के साथ सर्वसम्मति से पंकज यादव का समर्थन कर अपने नामांकन वापस उठाने के बाद निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह यादव ने पंकज यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर एसोसिएशन का प्रधान घोषित किया।