रास्ते में हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पीला पंजा, पालिका प्रशासन ने रींगस पुलिस जाब्ते के साथ हटाया पक्का अतिक्रमण,
रींगस कस्बे के भेरुजी मंदिर के समीप भेरुजी मंदिर से आम मुर्दा रास्ता तक वार्ड नंबर 30 व 32 में बुधवार को रींगस नगर पालिका ने रींगस पुलिस जाब्ते के साथ आम रास्ते पर आ रहे कच्चे व पक्के अतिक्रमण को हटाया गया सहायक अभियंता मामराज जाखड़ ने बताया अतिक्रमण को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 2 मार्च को अतिक्रमण हटाना प्रस्तावित था परंतु प्रशासनिक कारणों से प्लीज जाता खाटू श्याम जी मेले में व्यस्त होने के कारण पुलिस जाप्ता नहीं मिल पाया एवम अतिक्रमण को लेकर डॉ अजय सक्सेना ने तहसीलदार सुमन चौधरी एवं नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सीताराम कुमावत को अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन दिया था । अधिशासी अधिकारी सीताराम कुमावत ने बताया कि कस्बे वासियों द्वारा अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसको लेकर बुधवार को पुलिस प्रशासन के जाब्ते के साथ आम रास्ते में हो रहे हैं अतिक्रमण को राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार अंकित कर आम रास्ते में हो रहे पक्के व नवनिर्मित डंडो को हटाया को हटाया गया इस दौरान रींगस पुलिस प्रशासन के साथ-साथ नायब तहसीलदार झुंडाराम, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सीताराम कुमावत, सहायक अभियंता मामराज जाखड़, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमावत, वरिष्ठ प्रारूप कार नवरत्न,शीशराम बौचल्या,फायरमैन कृष्ण कुमार यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।