भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे कांग्रेस का सुपड़ा साफ - राजेंद्र राठौड़ भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने संभाला पदभार
सीकर । भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने गुरूवार को पूर्ण विधि विधान के साथ पदभार संभाल लिया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने पवन मोदी को पदभार सौंपा। सांवली सर्किल के पास भाजपा कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित पदभार समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान मोदी का विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजों के प्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया। समारोह में प्रदेश व जिले के शीर्ष नेतृत्व के साथ पूरे जिलेभर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन मोदी के रूप में पवन पुत्र के साथ जामवंत रूपी भाजपा कार्यकर्ताओं की सेना साथ है। इसी सेना के साथ होने से सीकर से बदलाव का जो तुफान खड़ा होगा उससे कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जायेगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में रक्षक ही भक्षक बन गये हैं। राजस्थान में पेपर लीक कारखाना चल रहा है, महिलाओं पर दुष्कर्म, लूट की घटनाएं प्रतिदिन घटित हो रही है, गैंगवार हो रहा है, लूट की घटनाएं हो रही है और इसमें भी चालान केवल 33 प्रतिशत मामलों में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि एजेंसियां जब सरकार के कार्यों के बारे में सर्वे करती है तब यह सामने आता है कि 100 में 79 लोग कहते हैं कि बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता है। कहा कि उन्होंने साढ़े चार वर्षों के कांग्रेस के शासन में जनता के दर्द को और गहरा होते देखा है। कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कहते हैं कि कांग्रेस को 156 सीट मिलेगी लेकिन उन्हीं की सरकार में मंत्री रहे गुढ़ा कहते हैं कि 15 सीट भी कांग्रेस की नहीं आयेगी।
राठौड़ ने कहा कि सीकर में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री के रोड शो की अनुमति देने में सरकार को पसीने आ रहे हैं, सरकार डर रही है। कहा कि आने वाले 90 दिनों के बाद भ्रष्टाचारी, दरिंदगी से भरी यह सरकार साफ हो जायेगी। पेपर लीक में सीकर की कलाम का नाम आता है। कहा कि अहंकार तो रावण का भी नहीं चला तो कांग्रेस क्या है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे आने वाले विधानसभा चुनावों में रणबांकुरों की तरह तैयार होकर जिले की सभी आठों सीटों पर कमल को जिताने के लिए लग जाए। कहा कि कांग्रेस सरकार फ्री मोबाईल बांटने में भ्रष्टाचार कर रही है, खाद्य सामग्री में मिलावटी सामग्री बांट रही है जिसके खाने से जनता बीमार हो रही है।
जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि वे जिलेभर के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे। कहा कि उनके सामने विधानसभा चुनावों की चुनौती है वे इस चुनौती को कार्यकर्ताओं के दम पर पूरा करेंगे और जिले की सभी आठों विधानसभाओं में कमल का फूल खिलायेंगे। कहा कि कांग्रेस सरकार में जनता को जो परेशानी हुई है उसका खामियाजा उसे उठाना पड़ेगा और जनता कांग्रेस को राजस्थान से विदा कर देगी।
जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर ने बताया कि समारोह को सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी, पूर्व मंत्री प्रेमसिंह बाजौर, बंशाीधर बाजिया, पूर्व विधायक झाबरसिंह खर्रा, रतनलाल जलधारी, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, दिनेश जोशी, मधुसुदन भिंडा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, श्रीकुमार लखोटिया आदि ने भी संबोधित किया।
सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि केंद्र की विभिन्न योजनाओं से जिले में कई विकास के काम हुए है। रेल के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने जिले में अभूतपूर्व काम किया है और आगे भी होगा।
समारोह में सभी वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार से राज्य में जनता को परेशान व दुखी किया है उसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनावों में देना होगा। इसके लिए सभी को आपसी मतभेद भूलाकर सभी को साथ लेकर पार्टी के लिए काम करना होगा। संचालन जिला महामंत्री भंवरलाल वर्मा ने किया।
इस दौरान जिला प्रभारी दिनेश धाबाई, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, भाजपा नेता डॉ. कमल सिखवाल, पूर्व विधायक केडी बाबर, गोरधन वर्मा, रामेश्वरलाल रणवां, ममता मूंडोतिया, शिवदयाल पालीवाल, सुनीता कड़वासरा, मूलचंद रणवां, डॉ. माधोसिंह, बलवंत सिंह चिराणा, श्यामसिंह चौहान, रमेश जलधारी, प्रभुसिंह शेखावत, सुरेश अग्रवाल, गोविंद सैनी, तेजप्रकाश सैनी, स्वदेश शर्मा, आशीष तिवाड़ी, नेकीराम आर्य, अशोक चौधरी, राजकुमार जोशी, श्रीहरि बियाणी, राजेश रोलन, भगवान सिंह घाणा, संजय सैनी, रामसिंह शेखावत, पवन जोशी, डॉ. रामदेव, मनोहर सैनी, नरेंद्र कौशिक, सुरेश फागलवा, गिरीश प्रधान, गिरधारी महाराज, भंवरलाल जांगिड़, सुबेदार मुस्ताक अहमद, अनिल डोकवाल, संतोष खटीक, प्रकाश दाधीच, विष्णु काबरा, निश्चय जीनगर, रविंद्र गहलोत, ईश्वर सिंह राठौड़, ओमप्रकाश बिजारणियां, रतनलाल सैनी, जगदीश कुमावत, नेमीचंद कुमावत, गणेश कुमावत, मनोज शर्मा, अलका शर्मा, रामनिवास सैनी, गोपाल सिंह शेखावत, गोपाल सैनी, राजकुमार स्वामी, विमल जैन, तेजपाल शर्मा, गोविंद बिजारणियां, जितेंद्र सिंह कारंगा, आशुतोष कुमावत, मो. अली खत्री, राजेश यादव, लालचंद पाटन, शिवदयाल पालीवाल, प्रमोद बाजौर, शिवदयाल पालीवाल, गोपाल सिंह बडग़ुजर, अशोक माथुर, शालिनी माथुर, नवरंग हलवाई, राजेंद्र सिंह धीरजपुरा आदि मौजूद रहे।