फिट इंडिया मूवमेंट: 80 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण
जयपुर टाइम्स
सरदारशहर। शहर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण व प्रकृति परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आयुर्वेद विश्व भारती के डॉ अजय शर्मा व प्रशिक्षु चिकित्सकों की ओर से 80 छात्राओं के स्वास्थ्य प्रकृति परीक्षण किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की गई और स्वस्थ दिनचर्या व हेल्दी डाइट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में फिट इंडिया से संबंधित मोबाइल ऐप के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य डॉ योगेश चाहर ने आंगतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लेखाधिकारी गजेंद्रसिंह भाटी, गजेंद्र दान चारण, विक्रम सोनी, मुकेश चौधरी, अशिता गढ़वाल, व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन सह आचार्य नवीन कुमार पारीक ने किया।