द् यंग्स क्लब जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर्स उपलब्ध करवाए
जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़ (नि.सं.)। द् यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ व रोहित कांकाणी के संयुक्त तत्वावधान में कांकाणी परिवार (कॉयम्बटूर-सुजानगढ) के सौजन्य से शुक्रवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दुलिया में जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायतार्थ गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांकाणी परिवार के रोहित कांकाणी की अध्यक्षता मे आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ईश सेवा है। उन्होंने यंग्स क्लब के सेवा प्रकल्पों की मुक्त कंठ से सराहना की। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि आयोजन के माध्यंम से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दुलिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों सारोठिया, ढाणी झलाई तलाई, गुलेरिया व सूरवास के सरकारी विद्यालयों के 125 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर्स उपलब्ध करवाए गए। शर्मा ने यंग्स क्लब के भावी प्रकल्पों पर भी प्रकाश डाला। प्राचार्य अब्दुल लतीफ ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए यंग्स क्लब का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रभुदयाल स्वामी व समाजसेवी श्यामसुंदर स्वर्णकार ने विद्यार्थियों को प्रेरकीय संदेश देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। बतौर विशिष्ट अतिथि समाज सेवी हरि प्रसाद तोदी, राजकुमार क्याल, दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद मंचस्थ रहे। संचालन पुष्पेंद्र भाटी ने किया। अतिथियों का माल्यार्पण की ओर से स्वागत शिक्षक रामगोपाल शर्मा, बालचंद प्रजापत, सालगाराम, महेंद्र सिंह, हरिराम गोदारा, पूसाराम स्वामी, राजेश जांगिड़, चतरसिंह, मंजू महावर, अंजू सुथार, कमला चौधरी, ज्योति सोलंकी, प्रकाश व लीला जांगिड़ ने किया।