देश विदेश से आए विद्यार्थी जयपुर योग महोत्सव का हिस्सा बने
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की जनकल्याणकारी पहल
योग गुरु ढाकाराम ने करवाया ध्यान
जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर आयोजित जयपुर योग महोत्सव 2023 के तहत योगा पीस संस्थान शास्त्री नगर में योग गुरु ढाकाराम ने योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान के साथ योग प्रेमियों को ठहाके भी लगवाए।
जयपुर योग महोत्सव 2023 के मुख्य समन्वयक एवं योगा पीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि महोत्सव के तहत आयोजित आनंदम योग शिविर का देश के 13 राज्यों- गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बंगाल, हैदराबाद, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ अमेरिका, स्पेन, कजाकिस्तान से योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण के लिए जयपुर आए योगाभ्यार्थी भी हिस्सा बने जिन्हें योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम ने योगाभ्यास करवाते हुए हंसते मुस्कुराते योगी जीवन जीने के सूत्र दिए।
महापौर ने देश विदेश के बच्चों को शुभकामना हुए कहा कि योगा पीस संस्थान में योग से रोग निदान के चमत्कार को मैंने देखा है, महापौर बनने के 2 माह पश्चात जन्में अपने बच्चे के प्रति मां की जिम्मेदारी आई तब मेरा मातृत्व शहर के कार्यों में रुकावट या बाधा ना बने, ऐसे में दोनों जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए सर्वाइकल हुवा डॉक्टरों ने ऑपरेशन ही एकमात्र इलाज बताया योग के प्रति रुझान के चलते योगा पीस संस्थान आई, यहां जो बताया वह किया और बिना ऑपरेशन इलाज हो गया, यही अनुभव प्रेरणा बना की जयपुर के हर घर आंगन तक योग पहुंचे सब स्वस्थ हो, सुखी हो आनंदित हो मुस्कुराते रहे।
जयपुर योग महोत्सव 2023 के मुख्य समन्वयक योगाचार्य मनीष भाई विजयवर्गीय ने कहा कि महापौर डॉ. सौम्य गुर्जर की पहल से विभिन्न पार्कों में हो रहे योग शिविरो की श्रृंखला में सम्मिलित हो रहे शहर वासियों के साथ शिविरों में सहभागी विभिन्न धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवम् योग संस्थानों को अपने शहर के प्रति सामूहिक कर्तव्य निभा, सेवा का लोक कल्याणकारी अवसर है, इस लोक कल्याणकारी महोत्सव में क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग समिति, योगा पीस संस्थान, ब्रह्माकुमारी, गायत्री परिवार, योगास्थली, गुरुकुल योग संस्थान, प्राकृतिक चिकित्सालय, गौतम योगा सहित विभिन्न विकास समितियों, सामाजिक संस्थानों के साथ-साथ अनेक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा योग महोत्सव के तहत प्रस्तावित शिविर आयोजनों में सहयोग के प्रस्ताव प्राप्त होना सिद्ध करता है सभी जयपुर को स्वस्थ बनाने की प्रबल इच्छा शक्ति रखते हैं जो इस महोत्सव के माध्यम से निश्चित रूप से सार्थक होगी। योगाचार्य ढाकाराम ने कहा पहला सुख निरोगी काया होता है यदि सर दर्द हो बीमार हो तो ना मन सही होगा ना आत्मा शांत होगी योग एकमात्र साधना है जिससे शरीर एवं मन स्वस्थ, आत्मा शांत और निर्मल रहती है इसीलिए कहता हूं योग से बड़ा कुछ नहीं।
शिविर के अंतिम पायदान पर महापौर सौम्या गुर्जर एवं पतंजलि योग समिति युवा प्रकोष्ठ के प्रांत सह प्रभारी विक्रम सिंह का योगा पीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय, आचार्य विशाल, महिपाल भाई, भावना बहन एवम सत्यम भाई ने हरियाला पौधा देकर कृतज्ञ भाव से अभिनंदन किया।
- योगी मनीष भाई विजयवर्गीय
मुख्य समन्वयक जयपुर योग महोत्सव 2023